Monday, 27 November 2017

9 सीक्रेट और मजेदार फीचर गूगल क्रोम के


Google Chrome आज के समय का सबसे ज्‍यादा प्रयोग किया जाने वाला वेब ब्राउजर है, लेकिन अगर आप Google Chrome का प्रयाेग केवल इंटरनेट ब्राउज़िंग केे कर रहे तो यह वीडीयो अवश्‍य देखें क्‍योंकि गूगल क्रोम वेब ब्राउज़िंग के अलावा भी बहुत कुछ कर सकता है तो आईये जानते हैं 9 Unique & Secret Feature Of Google Chrome (Hindi)

9 सीक्रेट और मजेदार फीचर गूगल क्रोम के - 9 Unique & Secret Feature Of Google Chrome (Hindi)

कैलकुलेटर और यूनिट कनवर्टर - Calculator and unit converter

गूगल क्रोम को गूगल ने बनाया है, इसी वजह से गूगल ने इसमें कुछ खास सर्च फीचर भी जोड दिये हैं जैसे आप कैल्‍क्‍यूलेटर और इकाई कन्वर्टर का प्रयोग आप सीधे-सीधे गूगल क्रोम वेब ब्राउज़र के एड्रेसबार से कर सकते हैं-
  • इंटरनेट सर्फिंग करते समय अगर आपको कैल्‍क्‍यूलेटर की जरूरत हो तो आपको केवल एड्रेस बार में 2+2 या जो कुछ भी कैल्‍कुलेशन आपको करनी हो आप बडे आराम से कर सकते हैं 

  • यह एक जबरदस्‍त इकाई कन्वर्टर भी है यह कोण, क्षेत्रफल, मुद्रा या करंसी, ऊर्जा, ईंधन की खपत, कम्‍प्‍यूटर मैमोरी के माञक जैसे बिट, निब्‍बल, आदि साथ ही लंबाई, तापमान, गति, समय के साथ मात्रा और वज़न के साथ-साथ और भी कई प्रकार की इकाईयों को कन्‍वर्ट करता है- सभी ईकाईयों काे देखने के लिये क्लिक करें 

आॅडियो वीडियो प्‍लेयर - Google Chrome Audio Video Player

  • अब अपने कम्‍प्‍यूटर से कोई भी वीडियो या ऑडियो फ़ाइल माउस से ड्रेग करके इसके एड्रेसबार में ले जाईये अौर छोड दीजिये। गूगल क्रोम किसी भी वीडियो या ऑडियो फ़ाइल को प्‍ले कर सकता है। वह भी वीडियो और ऑडियो कन्‍ट्रोलर के साथ। 
  • इसमें केवल वीडियो ही नहीं ऑडियो फ़ाइलें भ्‍ाी आप इतनी ही अासानी से प्‍ले कर सकते हैं। 

पीडीएफ़ रीडर - Google Chrome PDF Reader

अगर आपके पास कोई पीडीएफ़ ईबुक है और लेकिन पीडीएफ़ रीडर नहीं तो कोई बात नहीं गूगल क्रोम में फ़ाइल माउस से ड्रेग करके इसके एड्रेसबार में ले जाईये अौर छोड दीजिये और यह बिलकुल एक पीडीएफ़ रीडर की तरह काम करेगा।

गूगल क्रोम से ईमेल या वेवपेज को पीडीएफ फारमेट में कन्‍वर्ट करें

ईमेल वैसे तो हमारे अॉनलाइन एकाउन्‍ट पर सेव रहते ही हैं, लेकिन अगर किसी वजह से उन्‍हें कम्‍प्‍यूटर में सेव करना हो कॉपी-पेस्‍ट का यूज कर वर्ड या नोटपैड जैसी एप्‍लीकेशन में सेव करना होता है, जिससे उनका मूलरूप समाप्‍त हो जाता है, लेकिन अगर आप गूगल क्रोम ब्राउजर यूज कर रहे हैं तो अाप बडी अासानी से अपनी ईमेल्‍स को पीडीएफ फारमेट में सुरक्षित रख सकते हैं। जिससे इन्‍टरनेट कनैक्‍शन न  होने पर भी अाप उन्‍हें पढ सकें।  जानने के लिये पढें-ईमेल को पीडीएफ फारमेट में सेव करें

No comments:

Post a Comment